नई दिल्लीः कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी में अब डेंगू और मलेरिया के मामले भी सामने आने लगे हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी 15 अप्रैल तक की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, बीते सप्ताह दिल्ली में डेंगू के छह मरीज मिले हैं. जबकि, मलेरिया का एक मरीज मिला है. हालांकि, राहत की बात है कि मार्च और अप्रैल में दिल्ली में कोई चिकनगुनिया का मरीज नहीं मिला है.
इस साल अभी तक दिल्ली में डेंगू के कुल 47, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया के कुल चार मरीज मिले हैं. डॉक्टरों का कहना है कि मार्च की शुरुआत से ही हल्की गर्मी शुरू होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया था, जिस वजह से डेंगू और मलेरिया के मामले आने शुरू हो गए हैं. उधर, निगम मच्छरों की रोकथाम के लिए जगह-जगह पर पानी के जमाव वाली साइटों के साथ ही लोगों के घर-घर जाकर मच्छरों के पनपने की जगहों को देख है और वहां दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. निगम ने इस कार्य को लेकर एक एक्शन रिपोर्ट भी जारी की है.