नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला कराने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार सर्वोदय स्कूलों में दाखिला के आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षिणक सत्र 2023-2024 में नर्सरी से लेकर पहली क्लास के लिए दाखिला प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो रही है. चलिए अब जानते हैं कि आवेदन कहां से कैसे करना है.
15 मार्च तक मिलेंगे फॉर्म: दिल्ली के सर्वोदय स्कूलों में दाखिले के लिए 1 मार्च से अभिभावक स्कूलों से फॉर्म ले सकते हैं. दाखिले के लिए 15 मार्च तक फॉर्म मिलेंगे. अभिभावक सुबह वाली पाली में 8.30 बजे से 11.30 बजे और शाम की पाली के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक फॉर्म ले सकते हैं.
दिल्ली के छात्र को ही मिलेगा दाखिला: शिक्षा विभाग ने सर्वोदय स्कूलों में प्रवेश के लिए एक बात स्पष्ट की है कि स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जो दिल्ली के निवासी हैं. दिल्ली से बाहर रहने वाले छात्रों को इन स्कूलों में दाखिला नहीं मिलेगा. एडमिशन के समय आवेदक कर्ता के पास दिल्ली से संबधित सारे डॉक्यूमेंट भी दिखाने होंगे.