नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में पहली कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो गई है. डीयू स्नातक पाठ्यक्रम में 70 हज़ार सीट हैं. वहीं दाखिले के लिए पहली कटऑफ के आधार पर 60 हजार 904 छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक 46 हजार 54 सीबीएसई बोर्ड से आने वाले छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. इस दौरान डीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने एडमिशन को लेकर लग रहे आरोप को बेबुनियाद बताया है.
बता दें कि पहली कट ऑफ के आधार पर डीयू में एडमिशन के लिए 60 हजार 904 छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक 46 हजार 54 सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं. वहीं रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि 7 अक्टूबर देर शाम तक 31 हजार 172 सीबीएसई बोर्ड, 2365 केरल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, 1540 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऑफ हरियाणा, 1429 काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, 1301 बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान आदि बोर्ड के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन सुनिश्चित कर लिया है.