नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में जुबानी जंग जोरों पर है. सोमवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार कहते हैं कि भाजपा शासित एमसीडी अपने दो काम बताए. आज मैं बीजेपी की सरकार के सौ काम बताने जा रहा हूं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह भी अपने 8 साल के कार्यकाल के कार्यों को जनता के सामने रखें.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि एमसीडी में शासन के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को हराभरा, स्वच्छ, बेहतर बनाने के लिए बहुत से काम किए हैं. दिल्ली में बिल्डिंग की हाइट को बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया गया है. जिसको 15 मीटर से बढ़ाकर 17.50 मीटर किया है. 15 मीटर हाइट में फ्लोर हवादार नहीं बन पाता था. वेंटिलेशन की समस्या होती थी 9.40 फुट तक ही रूम की छत होती है.लेकिन अब हाइट बाद जाने से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे
नई पॉलिसी में ओपन एयर रेस्टोरेंट खोलने, छत के ऊपर रेस्टोरेंट खोलने, दुकान के बाहर और छत पर काम करने की अनुमति दी गई है. इससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है. जनता तक पहुंचाई जाने वाली सभी सुविधाओं को डिजिटल किया गया है. ऑनलाइन सर्टिफिकेट पर काम किया गया. जिसके बाद अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को एमसीडी के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. कोई भी नागरिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, व्यापारी ट्रेड लाइसेंस और प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. एमसीडी में पारदर्शिता है,हर सेवा ऑनलाइन की जा रही है.