दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 5:58 PM IST

ETV Bharat / state

कश्मीरी सारस्वत पंडितों के समर्थन में जंतर मंतर पर शक्ति प्रदर्शन, अलग-अलग राज्यों से लोग हुए शामिल

दिल्ली के जंतर मंतर पर सारस्वत कश्मीरी पंडितों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया गया. देश के अलग अलग राज्यों से आए लोगों के साथ इसमें कश्मीर से आए पंडित भी शामिल हुए. प्रदर्शन में पहुंचे लोगों का कहना है कि हमारा किसी दल या किसी सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं है. हमें बस अपनी शक्ति दिखानी है.

Adarsh ​​Brahmin Foundation
Adarsh ​​Brahmin Foundation

नई दिल्ली :दिल्ली के जंतर मंतर पर सारस्वत कश्मीरी पंडितों के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया गया. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अलग-अलग राज्यों से लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे. आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन की तरफ़ से सारस्वत कश्मीरी पंडितों के समर्थन में यह शक्ति प्रदर्शन किया गया. देश भर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे सारस्वत पंडितों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का कहना है कि हमारा किसी दल या किसी सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं है.आज हम अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए आए हैं. यह प्रदर्शन सारस्वत कश्मीरी पंडितों के समर्थन में है. इसमें कश्मीर से भी पंडित शामिल हुए.

प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने मंच से अलग-अलग बातें कहीं और कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर भी चर्चा की गई. कश्मीर में वर्तमान स्थिति को लेकर भी बातचीत की गई. वहीं इस प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का कहना था कि हम सिर्फ अपनी एकता को दिखाने के लिए जंतर मंतर पर आए हैं. राजस्थान के बीकानेर से पहुंचे संपत सारस्वत में बताया कि जंतर मंतर पर कश्मीरी पंडित खुद का शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि पता चले कि हमारी भी संख्या देश में है .

इस दौरान संपत सारस्वत ने बताया कि जो लोग सनातन का विरोध करते आए हैं या कर रहे हैं उनकी हस्तियां मिट गईं. सनातन धर्म हजारों साल पुराना है है और न जाने कितने आक्रमण सनातन धर्म पर हुए है. कोई इसे खत्म नहीं कर सका. जिस प्रकार से देश पर न जाने कितने आक्रांताओं ने आक्रमण किया कोई भी सनातन को डिगा नहीं सका. संपत सारस्वत ने बताया कि सनातन धर्म किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता है लेकिन अगर सनातन धर्म पर उंगली उठाई जा रही है उनका विरोध कर रहे हैं. वे लोग किसी राक्षस से कम नहीं है और उनका भी अंत नजदीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details