दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 24, 2020, 10:48 PM IST

ETV Bharat / state

प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, साउथ एमसीडी ने काटे 700 से ज्यादा चालान

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए साउथ एमसीडी ने अपने इलाके में प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कार्रवाई के तहत शनिवार को 700 ज्यादा चालान काटे गए.

action against pollution south mcd cut 700 challan
साउथ एमसीडी प्रदूषण कार्रवाई

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते एजेंसियां सख्ती से पेश आ रही हैं. साउथ एमसीडी ने अपने इलाके में प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के ऐसे कुल सात 700 ज्यादा चालान काटे हैं. निगम नेताओं और अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण के मामले में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है.

साउथ एमसीडी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में निगम ने चारों जोन में कुल 720 चालान काटे हैं. 15 अक्टूबर से यहां ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू किया गया था, जिसके बाद से ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. सभी जोनों में चिन्हित हॉटस्पॉट पर अतिरिक्त कार्रवाई करते हुए नाइट पेट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया गया है.

बताया गया कि यहां पर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उन फैक्ट्रियों और एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो लगातार उल्लंघन कर रही हैं. ऐसे मामलों में पहले नोटिस फिर चालान और बाद में एफआईआर तक कराने के प्रावधान हैं. निगम अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदूषण को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details