नई दिल्ली:भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, दिल्ली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को लेकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में शिकायत कराई गई है. इस पर एंटी करप्शन ब्रांच ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी है. बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ये शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में लिखा गया है दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, उनमें गड़बड़ी बताकर उस वक्त 16 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई थी. शिकायत के अनुसार बाद में इस पेनल्टी को हटाने के नाम पर सात करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप सत्येंद्र जैन पर है. एंटी करप्शन ब्रांच ने इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर तो नहीं दर्ज की है, लेकिन प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
एंटी करप्शन ब्रांच की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. लेकिन शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. यदि प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई जाती तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.