दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अचार संहिता का उल्लंघन किया तो होगा एक्शन : डीएम - election 2019

उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीएम शशि कौशल ने कहा कि मीडिया के सहयोग से प्रशासन को पता लग पाएगा कि कहां मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हो रहा है, और उसपर तुरंत ही एक्शन लिया जा सकेगा.

मीडिया को सतर्क रहने की सख्त जरूरत

By

Published : Mar 14, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीएम शशि कौशल ने कहा कि इस मौके पर सभी को खासकर मीडिया को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है.

मीडिया से सहयोग की अपील

उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीएम शशि कौशल ने कहा कि मीडिया के सहयोग से प्रशासन को पता लग पाएगा कि कहां मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हो रहा है, और उसपर तुरंत ही एक्शन लिया जा सकेगा. मीडिया को पेड न्यूज को लेकर भी सजग रहना होगा, पेड न्यूज की शिकायत मिलने पर नोटिस के साथ साथ प्रिवेंटिव एक्शन लिया जाएगा.

मीडिया से सहयोग की अपील
दिल्ली के दूसरे जिलों की तरह उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन ने अचार संहिता लागू कराने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ कमर कस ली है, इसके साथ ही जिला प्रशासन ने बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने अचार संहिता लागू कराने के लिए मीडिया से भी सहयोग की अपील की है.

मीडिया को सतर्क रहने की सख्त जरूरत
डीएम शशि कौशल ने कहा कि जैसा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है, ऐसे में सभी को खासकर मीडिया को सतर्क रहने की जरूरत है. मीडिया अलर्ट रहेगी तभी यह पता लग पाएगा कि अचार संहिता का उल्लंघन कहां हो रहा है, ताकि ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जा सके.

एमसीसी कमेटी रखेगी पेड न्यूज पर नजर
डीएम के मुताबिक इस दौरान पेड न्यूज को लेकर भी मुस्तैदी बरती जाएगी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद कोई भी मीडिया में खुद से जुड़ी खबर या फिर एडवरटाइजमेंट नहीं दे सकेगा, ऐसा करने से पहले उसे एमसीसी निगरानी को बनी कमेटी को सूचित करना होगा, वहां से इजाजत मिलने के बाद ही उसे आगे भेजा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details