दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन, कहा- CM नीतीश कुमार का अमर्यादित टिप्पणी 'मानसिक दिवालियापन' का नतीजा - Nitish Kumar indecent comment

जेएनयू में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अमर्यादित टिप्पणी को लेकर एवीबीपी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि CM नीतीश का महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी 'मानसिक दिवालियापन' का नतीजा है. Nitish Kumar Sorry, Delhi ABVP protest

जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन
जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:18 PM IST

जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में महिलाओं के खिलाफ दिए गए अमर्यादित टिप्पणी के बाद देशभर में सियासी घमासान मचा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इकाई ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने उनका पुतला भी जलाया.

नीतीश कुमार को देना होगा इस्तीफा: एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नीतीश कुमार अपनी महिला विरोधी टिप्पणियों के लिए अपने पद से इस्तीफा दें. इस विरोध प्रदर्शन में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता और सामान्य छात्र शामिल हुए. मौके पर मौजूद एबीवीपी जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने कहा कि हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के पक्ष में हैं.

इस प्रदर्शन के माध्यम से हम नीतीश कुमार के अपमानजनक बयानों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. हम उन्हें एक सभ्य इंसान की तरह सोचने की सलाह देते हैं. बता दें, यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ दिए अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ किया गया.

महिलाओं का समाज में उच्चतम स्थान:अभाविप-जेएनयू के इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, "वर्तमान समाज में महिलाओं और उनके अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए. इस प्रदर्शन के माध्यम से हम नीतीश कुमार ने जो महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की है, यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शता है. भारतीय संस्कृति महिलाओं को समाज में उच्चतम स्थान देती है, उस राष्ट्र के एक प्रदेश के भरे सदन में महिलाओं के विरुद्ध यह कलुषित और अमर्यादित टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह कृत्य भारतीय समाज कदापि स्वीकार नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details