दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ABVP ने सरकार से रखी मांग, बोले- उच्च स्तरीय समिति का हो गठन - PM Modi

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती में रोस्टर के मुद्दे पर उच्च स्तरीय समिति बनाए जाने की सरकार से मांग रखी है. एबीवीपी ने सरकार से मांग की है कि तुरंत एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए जो कि विश्व विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण के मुद्दे का समाधान कर सके.

ABVP ने सरकार से रखी मांग

By

Published : Feb 3, 2019, 9:10 PM IST

बता दें कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन दायर की थी कि विश्वविद्यालयों में आरक्षण का रोस्टर यूनिवर्सिटी को एक इकाई मानते हुए लागू हो जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

संवैधानिक आरक्षण का फायदा दिया जाना चाहिए
एबीवीपी का कहना है कि संवैधानिक आरक्षण का फायदा दिया जाना चाहिए. किसी भी स्थिति में हाशिए के वर्ग के लोगों के लिए अवसरों में कमी नहीं होनी चाहिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि समिति में संबंधित तबके के लोगों का प्रतिनिधित्व हो और जो कि 1 महीने के भीतर इस समस्या का समाधान करें.

'नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी होनी चाहिए'
विद्यार्थी परिषद ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह भी किया है कि वे अपने फैसले के बाद की स्थिति पर भी गौर करें. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव आशीष चौहान ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में हाशिए के वर्ग के लोगों के अधिकारों को बचाने के लिए उचित परिवर्तन किया जाना चाहिए और संविधान में जिस आरक्षण की बात की गई है उसे लागू किया जाना चाहिए. एवीबीपी ने मांग की है कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जानी चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details