नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) का बिगुल बज गया है. इस चुनाव में जहां भाजपा पर 15 साल के शासन को बरकरार रखने का प्रेशर होगा. वहीं कांग्रेस भी एमसीडी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का प्लान कर रही है. इन सबसे अलग आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि इस बार एमसीडी में दिल्ली की जनता केजरीवाल के नाम पर वोट देगी. एमसीडी का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यकर्ता को एकजुट होने का आह्वान किया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली स्तिथ आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो रहा है. यहां एमसीडी चुनाव जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा हो रही है.
कौन कर रहा है प्रचार, बनाई जाए लिस्ट:4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होना है और 7 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. हालांकि अभी किसी भी पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है. लेकिन देखने में मिल रहा है कि लोग खुद को उम्मीदवार बन वार्ड में प्रचार कर रहे हैं और पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की महिला विंग को पार्टी की ओर से निर्देश मिला है कि वह अपने-अपने वार्ड में उन लोगों की लिस्ट बनाए जो चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं और वो जो पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों को बायो डाटा लेकर पार्टी कार्यालय भी बुलाया जा रहा है.