दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुप्ता vs गुप्ता में बदली 'आप' भाजपा की लड़ाई, विजेंद्र गुप्ता का जवाब देने सुशील गुप्ता आए सामने

आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता आज सामने आए और विजेंद्र गुप्ता पर हमला बोला. पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता ने पूरे वैश्य समाज का अपमान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज का देश और समाज में बड़ा योगदान रहा है.

By

Published : Mar 14, 2019, 5:39 PM IST

गुप्ता vs गुप्ता में बदली 'आप' भाजपा की लड़ाई

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब जातिगत लड़ाई में बदलती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी की तो उसे आम आदमी पार्टी अब जातिगत हमला मान कर जवाब दे रही है.

गुप्ता vs गुप्ता में बदली 'आप' भाजपा की लड़ाई


आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता आज सामने आए और विजेंद्र गुप्ता पर हमला बोला. पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता ने पूरे वैश्य समाज का अपमान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज का देश और समाज में बड़ा योगदान रहा है.


सुशील गुप्ता ने भामाशाह और महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों के बाद अब अरविंद केजरीवाल इस समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए बहुत काम किया है बिजली पानी से लेकर स्कूलों तक को चमकाया है ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल पर विजेंद्र गुप्ता की जातिगत टिप्पणी असहनीय है.


ईटीवी भारत से बातचीत में भी सुशील गुप्ता विजेंद्र गुप्ता पर निशाना साधते रहे. उन्होंने कहा कि विजेंद्र गुप्ता ने सिर्फ अरविंद केजरीवाल का ही नहीं, पूरे अग्रवाल समाज का अपमान किया है. यह पूछने पर कि क्या बीते दिन अरविंद केजरीवाल द्वारा मनोज तिवारी और पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी सही है, सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली की जनता को बरगला रही है अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पूर्ण राज्य के मुद्दे पर उन दोनों को घेरने का काम किया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details