नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इस पर आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कड़े कानून की मांग की है. साथ ही बीजेपी पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप भी लगाया है.
MP राजनीतिक संकट के लिए सांसद संजय सिंह ने BJP को ठहराया जिम्मेदार - मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने कड़े कानून की मांग भी की है.
संजय सिंह
उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के लिए यह दुर्घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई किसी पार्टी के सिम्बल से जीतता है तो उसे 5 साल तक पार्टी बदलने की या किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए. तभी बीजेपी की यह खरीद फरोख्त रोकी जा सकेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि जो अभी मध्यप्रदेश में हो रहा है वो इससे पहले गोवा, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक और उत्तराखंड में भी हो चुका है.
Last Updated : Mar 16, 2020, 3:10 PM IST