नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा की मां का बुधवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी खुद अलका लांबा ने ट्वीट कर दी. वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि अलका लांबा ने खुद ही अपनी मां को मुखाग्नि दी.
सामाजिक बंधनों को तोड़ अलका लांबा ने खुद दी मां को मुखाग्नि
आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें वो अपनी मां को मुखाग्नि देते दिख रही हैं.
दरअसल अलका लांबा ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें वो अपनी मां को मुखाग्नि देते दिख रही हैं. साथ ही उस वीडियो के साथ लिखा कि मां की कोख से जो रिश्ता शुरू हुआ था, आज मां के अंतिम संस्कार के साथ उस रिश्ते की डोर टूट गई. यह सब करना मेरे लिए आसान नहीं था मां. मैंने फिर भी किया. अलविदा मां.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनकी मां के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनके पूरे परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.