दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए : संजय सिंह - सीबीआई करे नरेंद्र गिरी की मौत की जांच

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

संजय सिंह का ट्वीट
संजय सिंह का ट्वीट

By

Published : Sep 20, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संदेहास्पद बताते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. संजय सिंह ने ट्वीट कर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूं. इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु, संत-महंत.


संजय सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार मिला. इस खबर से बेहद आहत हूं ,दुखी हूं.

'सीबीआई से कराई जाए मौत की जांच'
संजय सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. उनसे बात करते हुए उन्हें कभी भी, जरा सा भी एहसास नहीं हुआ कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. सब को सब कुछ ठीक-ठाक लगा, लेकिन आज अचानक उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आ गई, जिसे कुछ लोग आत्महत्या कह रहे हैं.
संजय सिंह का ट्वीट

ये भी पढ़ें-अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हिरासत में शिष्य आनंद



संजय सिंह ने कहा कि इस मामले का सच पूरा संत समाज जानना चाहता है. इसका सच पूरा उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान जानना चाहता है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच सबके सामने आ जाए. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में ना तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही संत समाज. चारों तरफ एक भय का वातावरण है. संजय सिंह ने नरेंद्र गिरी जी को श्रद्धांजलि देते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details