नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आप नेत्री पूनम वर्मा ने RWA और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को जागरूक किया. इस दौरान इनको हाथों में पोस्टर भी थे जिनमें स्लोगन लिखा था- कोरोना कर रहा है दोबारा मार, बिना मास्क के ना निकलें बाहर.
बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को जागरूक किया जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें
पूनम वर्मा ने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर आने-जाने वाले लोगों को मास्क का भी वितरण किया, साथ ही लोगों को बताया कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें, सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाकर रखें और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें. गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड 19 के मामलो में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बिना मास्क के चालान को 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए का कर दिया है, ताकि लोग घर से मास्क लगाकर निकलें.
जागरूकता कार्यक्रम में कई लोग मौजूद रहे
मोहन गार्डन में पूनम वर्मा द्वारा चलाये गए इस जागरूकता कार्यक्रम में यूथ उपाध्यक्ष संजय राजपूत, यूथ अध्यक्ष तरुण, पूनम चौधरी, बबिता, दीपा, जनकराज सहित कई लोग उपस्थित रहे.