दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम में आप की सरकार ने गुपचुप तरीके से एक साल में लगभग 3100 पद किए खत्म: राजा इकबाल सिंह - भारतीय जनता पार्टी

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया है कि एमसीडी में आप की सरकार ने गुपचुप तरीके से एक साल में लगभग 3100 पद खत्म कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एक तरफ तो अरविंद केजरीवाल निगम चुनाव के समय कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी देकर निगम की सत्ता पर काबिज हुए थे. वहीं दूसरी ओर सत्ता में आते ही आप निगम की नौकरियों को सफाया करने पर आमादा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में तापमान पहुंचा सीजन के न्यूनतम स्तर पर, 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ऐसे दोहरे मापदंड एवं कर्मचारी विरोधी फैसले लेने से पहले आप को जरा-सी भी शर्म नहीं आती. कहा कि आप अपने एक साल के निगम के शासन में लगभग 3100 पदों को खत्म कर चुकी है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद पिछले दरवाजे से निगम को सभी सेवाओं का निजीकरण करके आप के नजदीकी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाकर अपने कार्यकर्ताओं को काम पर लगाना है. सिंह ने कहा कि इस दिशा में कार्य करते हुए आम आदमी पार्टी ने निगम में पिछले एक वर्ष में 6226 पदों को समाप्त कर दिया है. निगम से इन पदों को समाप्त कर आप इन कार्यों का ठेका निजी कंपनियों को देना चाहती है.

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप को सरकारी एजेंसियों पर भी कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में विभागों के थर्ड पार्टी ऑडिट का ठेका आम आदमी पार्टी ने एक निजी कंपनी को दिया है. इसके पीछे आम आदमी पार्टी की मंशा अपने मन मुताबिक रिपोर्ट हासिल करने की है. श्री राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो आप अपनी कार्यप्रणाली सुधारते हुए इस प्रकार के कर्मचारी विरोधी फैसले लेना छोड़ दे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सदन से लेकर सड़कों तक आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ें-एमसीडी बजट : दिल्ली नगर निगम का विशेष बजट पेश, विकास और बेहतर सुविधाओं पर जोर, जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details