नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से भाजपा शासित राज्य मणिपुर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बीच केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नौ साल पूरे होने पर दिल्ली में विकास यात्रा शुरू करने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि एक तरफ भाजपा शासित राज्य मणिपुर में पिछले 45 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है और दूसरी तरफ केंद्रीय विदेश मंत्री, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर दिल्ली में विकास यात्रा कर जश्न मना रहे हैं. मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं और अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. एक महिला मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन का घर भी जला दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा की राज्य सरकार मणिपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार लोग पलायन कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि, लोगों ने कहा पीएम मोदी के एक फोन से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रुक गया. तो ऐसे में पीएम मोदी को देश को ये बताना चाहिए कि मणिपुर में अभी तक हिंसक घटनाएं क्यों नहीं रुक रही हैं? आम आदमी पार्टी मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग करती है. उन्होंने आगे कहा, 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विदेश मंत्री ने आज दिल्ली में विकास यात्रा शुरू की है, मगर नौ वर्षों में भाजपा और अडानी का विकास मॉडल देश के लोगों ने देखा है. पूरे देश को भाजपा का विकास मॉडल साफ दिखाई देता है, जब लोग पैट्रोल-डीजल भरवाने जाते हैं और दूध-दही खरीदने जाते हैं. भाजपा का विकास मॉडल तब भी दिखाई देता है जब किसानों को उनकी फसल के सही दाम नहीं मिलते हैं, उनके ऊपर डंडे बरसाए जाते हैं और जब नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलती और वे आत्महत्या करते हैं. जब कैंसर की दवाईंया लगातार महंगी होती है तब भी देश को भाजपा का विकास मॉडल दिखाई देता है.