दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Taunts PM Modi: आप का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मणिपुर में हिंसा के बावजूद भाजपा विकास यात्रा कर मना रही जश्न - delhi latest news

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि मणिपुर में हालात गंभीर होने के बावजूद भाजपा दिल्ली में विकास यात्रा कर जश्न मना रही है. पीएम को यह बताना चाहिए कि मणिपुर में स्थिति अब तक नियंत्रण में क्यों नहीं आ पाई है.

AAP chief spokesperson Priyanka Kakkar
AAP chief spokesperson Priyanka Kakkar

By

Published : Jun 17, 2023, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: पिछले डेढ़ महीने से भाजपा शासित राज्य मणिपुर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बीच केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नौ साल पूरे होने पर दिल्ली में विकास यात्रा शुरू करने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि एक तरफ भाजपा शासित राज्य मणिपुर में पिछले 45 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है और दूसरी तरफ केंद्रीय विदेश मंत्री, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर दिल्ली में विकास यात्रा कर जश्न मना रहे हैं. मणिपुर में हालात बहुत गंभीर हैं. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं और अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. एक महिला मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन का घर भी जला दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा की राज्य सरकार मणिपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार लोग पलायन कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि, लोगों ने कहा पीएम मोदी के एक फोन से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रुक गया. तो ऐसे में पीएम मोदी को देश को ये बताना चाहिए कि मणिपुर में अभी तक हिंसक घटनाएं क्यों नहीं रुक रही हैं? आम आदमी पार्टी मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग करती है. उन्होंने आगे कहा, 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विदेश मंत्री ने आज दिल्ली में विकास यात्रा शुरू की है, मगर नौ वर्षों में भाजपा और अडानी का विकास मॉडल देश के लोगों ने देखा है. पूरे देश को भाजपा का विकास मॉडल साफ दिखाई देता है, जब लोग पैट्रोल-डीजल भरवाने जाते हैं और दूध-दही खरीदने जाते हैं. भाजपा का विकास मॉडल तब भी दिखाई देता है जब किसानों को उनकी फसल के सही दाम नहीं मिलते हैं, उनके ऊपर डंडे बरसाए जाते हैं और जब नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलती और वे आत्महत्या करते हैं. जब कैंसर की दवाईंया लगातार महंगी होती है तब भी देश को भाजपा का विकास मॉडल दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें-Nehru Museum Row: 'नेहरू संग्रहालय' का नाम बदलकर रखा गया 'पीएम संग्रहालय', जानिए क्या है लोगों की राय?

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी, भाजपा और केंद्र सरकार को यह याद दिलाना चाहती है कि मोदी जी का नाम जपने के अलावा भी उनकी देश के प्रति बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं. मणिपुर के अंदर एके 47 व बम समेत कई एडवांस हथियार देखे जा रहे हैं. ये हथियार राज्य के अंदर कैसे पहुंचे? आम आदमी पार्टी की मांग है कि मणिपुर की हिंसा में जिन 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, सरकार उनका पुनर्वास करे और उनको मुआवजा दे. साथ ही पीएम देश को संबोधित कर बताएं कि मणिपुर में क्या स्थिति है और कानून व्यवस्था नियंत्रण में क्यों नहीं आ पा रही है. ऐसी क्या वजह है जो केंद्र और राज्य सरकार स्थिति पर काबू नहीं कर पा रही है.

यह भी पढ़ें-'आदिपुरुष' को लेकर गरमाई सियासत, AAP ने कहा- प्रधानमंत्री को मांगनी चाहिए देश से माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details