नई दिल्ली: एमसीडी सदन की अगले महीने होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में अपने 9 विधायकों को सदस्य के तौर पर नियुक्त (9 MLAs appointed as members) किया है. आम आदमी पार्टी के ये विधायक सौरभ भारद्वाज चेयरपर्सन, सदस्य संजीव झा, अजेश यादव, अखिलेश पति त्रिपाठी, आतिशी, दिनेश मोहनिया, कुलदीप कुमार, शिव चरण गोयल और सोम दत्त हैं. यह सभी सदस्य एमसीडी सदन की बैठक के बाद मेयर चुनाव में वोट भी कर सकेंगे.
मेयर का चुनाव कई मायनों में होगा खास:गत दिनों उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) अधिनियम के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए 6 जनवरी को नवर्निवाचित निगम की पहली बैठक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी थी. चुनाव के लिए सभी 250 पार्षदों नॉमिनेटेड विधायकों और सांसदों को इसकी सूचना देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.