दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस ने PCR वैन से 972 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन लॉकडाउन के दौरान 972 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुकी है. साथ ही उन मरीजों को भी अस्पताल पहुंचा रही है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पीसीआर ने दो अलग-अलग जगहों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया.

972 pregnant women transported through delhi police pcr van
972 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

By

Published : May 25, 2020, 10:06 AM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. अब तक पीसीआर वैन 972 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचा चुकी है. लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन कई लोगों को अस्पतालों पहुंचाने का काम भी कर रही है. जिन लोगों को आपातकालीन स्थिति जैसे महिलाओं में प्रसव पीड़ा, दिल के दौरे के रोगी या किसी अन्य गंभीर बीमारी में अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता होती है तो पुलिस उनकी मदद कर रही है.

पीसीएर वैन ने 972 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी

डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार राजधानी में कोरोना महामारी के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण में सार्वजनिक परिवहन चलने तो लगे हैं, लेकिन अभी भी कुछ गर्भवती महिलाएं अस्पताल जाने के लिए पीसीआर की मदद ले रही हैं. इसलिए पीसीआर गंभीर मरीजों की लगातार मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है. खासतौर से गर्भवती महिलाएं, दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज एवं अन्य गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीसीआर ने लॉकडाउन के दौरान उठाई है.


दो गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल

पिछले 24 घंटे के दौरान पीसीआर ने दो अलग-अलग जगहों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को कॉल कर इन महिलाओं के परिवार ने बताया कि उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिल रही है. इसलिए पुलिस ने तुरंत इन जगहों पर जाकर महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details