दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दिल्ली पुलिस के जारी हेल्पलाइन नंबर पर आई अब तक 8303 कॉल

लॉकडाउन के इस समय में दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया था. इस नंबर पर अबतक 8303 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं.

By

Published : Apr 2, 2020, 12:00 PM IST

8303 calls received from delhi police helpline number during lockdown
हेल्पलाइन नंबर पर आई अब तक 8303 कॉल

नई दिल्ली: लॉकडाउन से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 23469526 जारी किया गया था. जिस पर अभी तक 8303 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर कुल 1053 कॉल प्राप्त हुए हैं.


विभिन्न विभागों को भेजी जा रही है शिकायतें
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर-

  • 160 कॉल दिल्ली के बाहर से संबंधित थी. जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबरों पर भेजा गया है.
  • 29 कॉल नो फूड नो मनी से संबंधित थे, जिन्हें उनके पते पर सीधे राहत के लिए विभिन्न एनजीओ को भेज दिया गया है.
  • 27 कॉल चिकित्सा मुद्दों पर आधारित थी, जिन्हें उचित सलाह के जरिये हल किया गया.
  • 696 कॉल मूवमेंट पास से संबंधित थी. जिनमें कॉल करने वालों को अपने क्षेत्र के एडिशनल डीसीपी कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई.

डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों को खाना खिला रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दिल्ली के सभी 15 जिलों में 400 से ज्यादा एनजीओ की सहायता से फूड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया गया है. इसके माध्यम से दिल्ली के 250 जगहों पर रोजाना डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. इसके साथ ही आज 6 हजार 123 किलो किलो सुखा राशन, 50 सैनिटाइजर, 625 किलो सब्जी और 100 किलो आटा भी जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details