दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोडरमा: पति ने गर्भवती पत्नी समेत 5 लोगों की गला काटकर की हत्या - 5 लोगों की गला काटकर हत्या

झारखंड के कोडरमा जिले में एक विक्षिप्त शख्स ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. शख्स ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी.

family murdered koderma jharkhand
5 लोगों की गला काटकर हत्या

By

Published : Nov 27, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/कोडरमाः झारखंड में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. कोडरमा में नवलशाही थाना क्षेत्र के मसमोहना गांव में खौफनाक वारदात हुई है. एक विक्षिप्त शख्स ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. इस दौरान 7 साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भेजा गया है.

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

शख्स का नाम गांगो दास. गांगो दास ने अपनी मां, पत्नी, दो बच्चे, और भतीजी की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी गांगो दास को गिरफ्तार कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए इलाके के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि गांगो दास की मानसिक हालत सही नहीं है.

अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या

घटना को लेकर आरोपी गंगा दास का कहना है कि उसे संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से उसने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी देते हुए आरोपी की भाभी सुनीता देवी ने बताया कि बीती रात जब सारे लोग सो रहे थे तब अचानक हंगामे की आवाज आने लगी और देखते ही देखते आरोपी गंगादास ने 3 बच्चों समेत 2 महिलाओं की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details