नई दिल्लीःदिल्ली में बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए स्पेशल सेल लगातार एक्शन ले रही है. गुरुवार रात शाहबाद डेरी इलाके में एक झपटमार के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीते 72 घंटे में यह मुठभेड़ की पांचवीं घटना है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि झपटमारी की वारदातों में शामिल एक बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया. रात लगभग 12 बजे बदमाश वहां पहुंचा तो पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें एक गोली बदमाश को जा लगी.
ये भी पढ़ेंः- मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया कुख्यात बदमाश, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर लिया. उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बुधवार रात स्पेशल सेल को रोहिणी इलाके में एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली. इस दौरान बदमाश ने भी पुलिस टीम पर गोली चला दी थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था.