नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के 1045 सरकारी स्कूलों में से कई ऐसे स्कूल हैं जो अब तक बिना प्रिंसिपल के संचालित हो रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे प्रिंसिपल के खाली पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है. इस कड़ी में सालों से खाली पड़े प्रिंसिपल के पदों पर 39 नए प्रिंसिपल की नियुक्ति की गई है. दिल्ली के 39 स्कूल अब प्रिंसिपल की मौजूदगी में संचालित होंगे. इसमें 21 महिला उम्मीदवार और 18 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी किया है.
शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उनके नाम के आगे उनके स्कूल का विवरण दिया गया है. यह वह स्कूल हैं, जहां उन्हें अपनी ड्यूटी देनी होगी. उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि नीचे दिए गए पोस्टिंग स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने से पहले शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र की सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करें.
39 नए प्रिंसिपल मिलने के बाद इतने पद खाली
शिक्षा विभाग द्वारा एक अप्रैल 2023 तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 863 पद प्रिंसिपल के पद खाली थे. 39 नए प्रिंसिपल की नियुक्ति के बाद 824 पद खाली हैं. प्रिंसिपल के पद अभी भी खाली हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इन खाली पदों को भी भरने के लिए यूपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा. इसमें 641 वाइस प्रिंसिपल के पद भी शामिल हैं.