दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में स्वाइन फ्लू के 30 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले सामने आने से लोग परेशान हैं. हाल ही में स्वाइन फ्लू से 21 लोगों की मौत हो गई थी.

स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले सामने आने से लोग परेशान

By

Published : Apr 4, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू एक बार फिर से दस्तक दे रहा है. इसी को लेकर 30 और मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि राजधानी में हाल ही में स्वाइन फ्लू से 21 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे. जिसके बाद यह आंकड़ा और बढ़ गया है. हालांकि नए आंकड़ों में स्वाइन फ्लू से मौत के मामले नहीं है. इनमें स्वाइन फ्लू से ग्रसित 30 मरीज बढ़े हैं. इस बाबत स्वास्थ विभाग भी दिल्ली में बढ़ते स्वाइन फ्लू को लेकर काफी चिंतित है.

स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले सामने आने से लोग परेशान

छह दिन में आए 30 मामले
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के अनुसार, 24 मार्च तक राजधानी में 3512 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे. वहीं आज नया डाटा जारी किया गया है. जिसमें 3,542 मामले सामने आए हैं. वहीं 2010 के बाद से दिल्ली में सबसे ज्यादा 21 लोगों की मौत हुई हैं. जिस तरह दिल्ली में अभी भी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं, उससे लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग भी इस प्रयास में लगा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सीन समय से लगाई जा सके.

स्वाइन फ्लू एक संक्रमित बीमारी
आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू एक संक्रमित बीमारी है. जो सितंबर माह से लेकर अप्रैल माह तक सबसे ज्यादा प्रभावी रहता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि स्वाइन फ्लू के मामले आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि समय से लोगों को उपचार मिल सके.

Last Updated : Apr 4, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details