नई दिल्ली:धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक बार फिर अपने नाम को गौरवान्वित किया है. मुश्किल से मुश्किल वक्त में कैसे लोगों की जान बचानी है, इसका उदाहरण लोगों को फ्लाइट में मिला. बंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर्स ने दो साल की बच्ची की जान बचाई. विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में डॉक्टरों ने बच्ची का प्राथमिक इलाज दिया और उसकी जान बचाई.
अचानक हुई बच्ची की तबीयत खराब: बताया जा रहा है कि रविवार को बंगलुरू से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट यूके -814 में अचानक एक दो साल की बांग्लादेश की बच्ची की तबीयत खराब हो गई. बच्ची सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी. उसका इंट्राकार्डियक के लिए ऑपरेशन किया गया था. बच्ची की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वह बेहोश हो गई. बच्ची को ऐसे देख फ्लाइट में मौजूद लोग घबरा गए. हालत देख फ्लाइट में मौजूद दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर आगे आए और बच्ची की जान बचाई.
जन्म से हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित है बच्चीःबांग्लादेश से इलाज के लिए बंगलुरु आई बच्ची जन्म से ही हार्ट प्रॉब्लम से पीड़ित थे. फ्लाइट में जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो लिमिटेड संसाधनों में डॉक्टरों ने फ्लाइट में ही उसे स्टेबल किया और नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे को दो बार हार्ट अटैक आया.