दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 130 नए कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत - दिल्ली होम आइसोलेशन में 434 मरीज

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है. संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. वहीं रिकवरी दर नीचे आ गई है.

2 corona patients died in delhi
दिल्ली में बीते 24 घण्टे में सामने आए 130 नए कोरोना केस

By

Published : Feb 18, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली:दो दिन पहले 100 से कम रहा कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा अब फिर बढ़ने लगा है. वहीं कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 0.22 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 0.16 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर की बात करें तो यह भी बीते दिन जितनी ही 98.12 फीसदी है. आपको बता दें कि दो दिन पहले रिकवरी दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी और यह रिकॉर्ड 98.13 फीसदी पर पहुंच गई थी.

दिल्ली में बीते 24 घण्टे में 2 मरीजों की मौत

24 घण्टे में 2 मरीजों की मौत

बीते दिन कोरोना से हुई मौत के आंकड़े शून्य पर पहुंच गई थी जिसमें आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि फरवरी में अब तक मौत के आंकड़े शून्य पर जा चुके थे. आज हुई मौत के मामले में 2 की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,896 हो चुका है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.


24 घण्टे में आए 130 नए केस

नए कोरोना मामलों की बात करें तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 130 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,37,445 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. जो अब घटकर 5.41 फीसदी हो गई है. कोरोना रिकवरी में आज बड़ी कमी देखने को मिली है.


होम आइसोलेशन में 434 मरीज

कोरोना रिकवरी में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान 153 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,25,496 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में कुछ कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 1053 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं इनमें से 434 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.

एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा टेस्ट

कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें तो दिल्ली में अब इनकी संख्या 654 हो गई है. बीते 24 घण्टे में 60,441 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 38,956 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,485 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,17,85,228 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5747 में से 5293 कोरोना बेड्स खाली हैं यहा सिर्फ 454 पर ही मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details