दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां कहां हुआ अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi till 5 PM
नोबेल प्राइज चिकित्सा हाथरस केस आप एमपी संजय सिंह स्याही हाथरस केस एमएलए राखी बिड़लान स्याही कोरोना काल दिल्ली प्रदूषण जेईई एडवांस टॉपर चिराग दिल्ली स्कूल सीबीएसई फीस चीन चैंलेंज एअर फोर्स चीफ उदित राज हाथरस उमर खालिद दिल्ली दंगा

By

Published : Oct 5, 2020, 5:00 PM IST

  • चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार का एलान, हार्वे जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस को मिला सम्मान

चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार हार्वे जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस को प्रदान किया गया. पिछले साल मेडिसिन का नोबेल ग्रेग एल सीमेंजा (Gregg. L Semenza), सर पीटर जे रैटक्लिफी (Sir Oeter J. Ratcliffe) और विलियम जी काएलिन जूनियर (William G. Kaelin Jr) को दिया गया था.

  • हाथरस में AAP सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़लान पर फेंकी गई स्याही

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि स्याही फेंकने वाला व्यक्ति कौन था. इस दौरान AAP सांसद संजय सिंह के साथ आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान भी मौजूद थीं. जानकारी के अनुसार स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.

  • कोरोना काल में जानलेवा है प्रदूषण, शुरू कर रहे 'प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध': CM केजरीवाल

कोरोना की गम्भीरता के बीच प्रदूषण जानलेवा हो सकता है. दिल्ली सरकार इसे लेकर 'प्रदूषण के विरूद्ध युद्ध' शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

  • जेईई एडवांस : चिराग ने हासिल किया पहला स्थान, कनिष्का लड़कियों में टॉपर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर आईआईटी दिल्ली को बधाई दी. साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

  • CBSE फीस देने में छात्रों को हो रही परेशानी, स्कूल अपना रहे हैं ये तरीका

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्रों को 2000 से 2500 रुपये तक का शुल्क भुगतान करना होगा. सीबीएसई की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है. हालांकि इस वर्ष कोरोना काल में आर्थिक संकट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार की ओर से सीबीएसई की फीस नहीं दी जा रही है.

  • चीन की चुनौती से निपटने के लिये हम अच्छी स्थिति में हैं: वायुसेना प्रमुख

सीमा पर चीन की तैयारी को लेकर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि शत्रु को कमतर आंकने का कोई सवाल ही नहीं है लेकिन आश्वस्त रहिये, किसी भी चुनौती का सामना करने के लिये वायुसेना मजबूती से तैनात है.



प्रशासन ने दी अनुमति, पूर्व सांसद उदित राज हाथरस के लिए रवाना

पूर्व सांसद उदित राज को हाथरस जाने के लिए अनुमति मिल गई है. बता दें कि वो 7 गाड़ियों के साथ हाथरस जाने के लिए रवाना हुए हैं.

  • उमर खालिद को जेल में सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश

दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को अब जेल में भी सुरक्षा मिलेगी. इस संबंध में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश दिया है.

  • हाथरस मामला : जेएनएमसी अस्पताल की रिपोर्ट में दुष्कर्म के मिले संकेत

हाथरस गैंगरेप में मृतका के संबंध में एएमयू के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के मेडिकोलीगल सर्टिफिकेट रिपोर्ट में दुष्कर्म के संकेत मिले हैं. मेडिको लीगल सर्टिफिकेट में योनि में पेनिट्रेशन होने की बात कही गई है.

  • कर्नाटक : डीके शिवकुमार और भाई सुरेश के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. बता दें कि इन्हें कांग्रेस का संकटमोचक भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details