दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फायरिंग से धुआ-धुआ हुआ पूरा इलाका, रिवॉल्वर की नोक पर शराब व्यापारी से लूटे लाखों - liquor trader

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में बदमाशों ने पॉश इलाके में बिल्डर के दफ्तर के बाहर 8 लाख की लूट को अंजाम दिया. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें बदमाश को भागते हुए देखा जा सकता है. वारदात के बाद इलाके में दहशत है. बता दें कि लूट बिल्डर और शराब कारोबारी के मुनीम के साथ की गई है.

रिवाल्वर की नोक पर शराब व्यापारी से लूटे लाखों

By

Published : Feb 11, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 11:28 PM IST

बता दें कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका इलाके में बिल्डर और शराब कारोबारी के मुनीम के साथ सुबह होते ही लूटपाट हो गई. बताया जा रहा है कि रूपेंद्र अपने ऑफिस के बाहर मौजूद थे उसी दौरान कुछ बाइक सवार बदमाश आए. बदमाशों ने 8 लाख की लूट को अंजाम दे दिया. यह रुपये बिल्डर के शराब कारोबार से संबंधित रुपए थे. रूपेंद्र रुपये को लेकर बिल्डर ऑफिस पर पहुंचे ही थे.

रिवाल्वर की नोक पर शराब व्यापारी से लूटे लाखों


बदमाशों ने जाते वक्त की फायरिंग
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जाते वक्त फायरिंग भी की. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई और गलियों में धुआ भर गया. बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है. एसपी सिटी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और दावा कर रहे हैं कि जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details