नई दिल्ली/गाजियाबाद: एनसीआर के कई इलाकों में लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात सामने आई थी. इसकी वजह से इलाकों की बिजली गुल हो गई थी. गाज़ियाबाद मसूरी पुलिस ने ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि बुलंदशहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इस गैंग के कुछ सदस्यों को पहले भी पकड़ा था.
बिजली गुल ट्रांसफॉर्मर चोरी, पुलिस ने किया ट्रांसफॉर्मर चोर गैंग का पर्दाफाश - up police
पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि बिजली के ट्रांसफर को चोरी कर फरार हो जाते थे. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. बदमाशों ने बिजली विभाग को अब तक लाखों रुपये का चुना लगाया है.
3 लोगों की गिरफ्तारी अहम
अब इन 3 लोगों की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन्होंने गाजियाबाद और बुलंदशहर के इलाकों में कई जगहों पर बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करके उनकी कॉपर वायर को बेच दिया था. आरोपियों ने बिजली विभाग को अब तक लाखों रुपए का चूना लगाया है. बिजली विभाग की शिकायत पर ही इनकी तलाश शुरू की गई थी. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में अभी और भी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
मेरठ में बेचते थे वायर
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ट्रांसफार्मर की वायर को दिल्ली और मेरठ में बेचा करते थे. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कॉपर वायर खरीदने वाला दुकानदार कौन है. बताया जा रहा है कि वह एक कबाड़ी है और उसी के इशारे पर यह सब चोरियां की जा रही थीं. पुलिस का दावा है कि उसकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.