दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 100 क्विंटल नकली मावा जब्त, दिल्ली में होना था सप्लाई - ETV

गाजियाबाद के लोनी इलाके में 100 क्विंटल मिलावटी मावा जप्त किया गया है. जो कई ट्रकों में भरकर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

100 कुंटल नकली मावा जब्त

By

Published : Mar 18, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में प्रशासन की सतर्कता के बाद 100 क्विंटल मिलावटी मावा जप्त किया गया है. जो कई ट्रकों में भरकर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

होली में दुकानों से मावा लाकर मिठाई बनाने वालों के लिए ये खबर सावधान करने वाली है. मिलावटी मावे के उपयोग से फूड प्वाईजनिंग का खतरा रहता है और कई बार व्यक्ति की हालत इतनी गंभीर हो जाती है कि जान पर भी बन आती है.

100 कुंटल नकली मावा जब्त

इस 100 क्विंटल मिलावटी मावे की कीमत करीब18 लाख रुपये बताई जा रही है. मावे के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसके मिलावटी होने का शक है.

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने रोका
लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी से होते हुए जाने वाले इन ट्रकों को शक होने पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने रोका. जब इन ट्रकों की तलाशी ली गई और प्राथमिक जांच में मावे में मिलावट पाई गई तो उन्होंने सैंपल जांच के लिए भिजवा दिए. मामले में कुछ ट्रक ड्राइवर को ही पकड़ा गया है. ये मावा ट्रकों में भरकर देश की राजधानी दिल्ली के लिए जा रहा था.

मिलावटी नजर आया मावा
फूड सेफ्टी अधिकारी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मावा मिलावटी नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. मावे को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. यह मावे के ट्रक बागपत से आ रहे थे, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यहां से लाया जाता है मावा
बताया जा रहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के संभल, बागपत और मेरठ के आसपास के इलाकों से यह मावा गाजियाबाद होता हुआ दिल्ली में लाया जाता है. दिल्ली-एनसीआर में इसकी सप्लाई होती है.

Last Updated : Mar 18, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details