नई दिल्ली/लखनऊ: समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एक और तालमेल करने जा रही है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का आम आदमी पार्टी से समझौता हो रहा है.
सपा-आप के बीच इस तालमेल में ये संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास को सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है.
संजय सिंह से अखिलेश की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की मुलाकात हुई है. बताया जाता है कि लंबी बातचीत के दौरान गाजियाबाद लोकसभा सीट को लेकर सहमति बनी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ समझौता करना चाह रही थी लेकिन वहां बात नहीं बन सकी.
अब समाजवादी पार्टी के साथ समझौता कर वो उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति का एहसास कराना चाहती है.