नई दिल्ली/नोएडा:ट्रैफिक विभाग द्वारा तमाम नियम कानून और जागरुकता अभियान भले ही चलाए जाएं पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने वाले नोएडा में देखे जा सकते हैं. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने तेज गति से स्कॉर्पियो चलाकर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Youth drives Scorpio dangerously in Noida) हो रहा है. हालांकि, मामला ट्रैफिक पुलिस विभाग के संज्ञान में आने के बाद गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
दरअसल, गोल्डी नाम के एक युवक ने नोएडा के सेक्टर 33 के पास मेन रोड पर लापरवाही पूर्वक अपनी स्कॉर्पियो चलाई. साथ ही गाड़ी पर नंबर की जगह प्रधान जी लिखा था. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाश की गई और कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया.