नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में एक युवा कारोबारी ने शोरूम में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कारोबारी ने कई लोगों से कर्ज लिया था. लोग उस पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहें थे. जिसकी वजह से उसने जान दे दी. सुसाइड नोट में भी इस बात का जिक्र है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
युवा कारोबारी की पहचान 36 साल के पुनीत सैनी के रूप में हुई है. पुनीत सैनी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते थे.
वो विश्वास नगर की अर्जुन गली में इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाता थे. वो करीब 10 साल से यहां कारोबार कर रहा थे. पिछले कुछ समय से उन्होंने मार्केट से काफी रुपए उधार लिया थे. बैंक से भी लोन लिया था.
परिजनों ने मकान बेचकर फाइनल सेटेलमेंट करने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी कर्ज नहीं चुका पाया. पुनीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने कुछ लोगों से उधार लिया जिसे उसने मूल से चार गुना पैसा वापस कर चुकाया है. इसके बावजूद वह उसके कागजात और चेक वापस नहीं कर रहें हैं. पुनीत ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी और बच्चों को भी ठीक से रहने की बात कही है.
परिजनों का आरोप है कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर ने 4 लाख वापस करने का दबाव बनाया था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी थी. इसी दबाव में उन्होंने अपने शोरूम की पहली मंजिल पर जाकर आत्महत्या कर ली.