नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई और इस मामले को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई. पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो हत्या का राज खुल गया. जिस महिला के बारे में यह कहा गया था कि उसे एक बड़े ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हुई है. उसी महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ट्रॉली की टक्कर से पहले महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच तो होटल के आसपास उसको किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा गया था.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली के सिविल लाइन इलाके का है. 17 जनवरी की रात पुलिस को एक महिला के घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. कुछ लोग चश्मदीद के रूप में सामने आए और उन्होंने कहा कि महिला को एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को भी शुरू में यह मामला हादसे का लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आई, तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
अवैध संबंधों से परेशान था चरण सिंहः डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि महिला की गला और मुंह दबाकर हत्या की गई थी. उसके बाद उसके शरीर पर चोट पहुंचाई गई थी, जिससे यह मामला हादसे का नजर आए. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला महिला शादीशुदा थी, लेकिन उसके अवैध संबंध चरण सिंह नाम के व्यक्ति के साथ थे. इसका विरोध चरण सिंह के परिवार वाले करते थे. कुछ समय पहले इसी बात को लेकर उसका और मृतक महिला के बीच में झगड़ा भी हुआ था. वह भी शादीशुदा है और उसका एक बेटा रोहित है. बेटा भी महिला के साथ पिता के अवैध संबंधों पर ऐतराज जताता था. लिहाजा बाप-बेटे ने महिला की हत्या की साजिश रची.
सीसीटीवी से मिला सबूतः पुलिस को सीसीटीवी से पता चला कि महिला और चरण सिंह को एक होटल से निकलते हुए देखा गया था. इसके बाद आगे का ताना-बाना बुनता चला गया. पुलिस पूछताछ में चरण ने सभी बातों का खुलासा किया. उसने कबूला है कि महिला लगातार उस पर दबाव बना रही थी कि वह एक मकान खरीद कर दे दे. जिससे वह आगे की जिंदगी जी सके. इसलिए उसने अपने बेटे रोहित के साथ मिलकर इस प्लान को अंजाम दिया.