दिल्ली

delhi

दिल्ली नगर निगम के डंपर से कुचलकर हुई महिला की दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 17, 2023, 10:42 PM IST

दिल्ली के शकरपुर इलाके में डंपर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. डंपर चालाक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर चालाक की खोज कर रही है.

d
d

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दिल्ली नगर निगम के डंपर से कुचलकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शकरपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया और हादसे के बाद से फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय सुमन के तौर पर हुई है.

सुमन पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली थी. पीड़ित परिवार के मुताबिक डंपर मंगलवार दोपहर विकास मार्ग पर लक्ष्मी नगर से आइटीओ जाने वाली सड़क खड़ा था. इसी दौरान महिला डंपर के सामने से सड़क क्रॉस करने लगी तभी अचानक डंपर चालक ने डंपर चला दिया और महिला की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Delhi Kajhawala Case: अंजलि मौत मामले में आरोपियों पर हत्या का केस

हादसे के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मी नगर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गई थी. शादी में शामिल होने के बाद वह वापस घर लौट रही थी तभी डंपर ने उसे कुचल दिया. मृतिका का परिवार मूर्तियों को रंगने का काम करता है. महिला के परिवार में उसके पति और 6 बेटियां हैं. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अविवाहित हैं.

ये भी पढ़ें:Robbery in Rupnagar: कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख की लूट का सामने आया CCTV फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details