नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के सेक्टर 39 थाने में अलीगढ़ की एक विधवा ने एक 72 साल के बुजुर्ग के खिलाफ रेप किए जाने का मामला दर्ज (Widow filed rape case) कराया है. पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि महिला को आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर फोन करके पहले बुलाया और फिर घर के अंदर ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में अभी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन पुलिस की जांच जारी है.
नौकरी का झांसा देने का आरोप : मूल रूप से अलीगढ़ जिले की रहने वाली 36 वर्षीय विधवा ने नोएडा के सेक्टर 39थाने में सेक्टर- 37 के छनेरा गांव में रहने वाले 72 वर्षीय महावीर सिंह के पर नौकरी का झांसा देने और पैसा लेने के साथ ही रेप करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पीड़ता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. महिला का कहना है कि आरोपी के चंगुल से बाथरूम जाने का बहाना बनाकर निकल पाई.