नई दिल्ली:राजधानी में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की जा रही हनुमान कथा में शनिवार तीसरे दिन बारिश ने व्यवधान डाल दिया. यहां सुबह से हो रही बारिश से आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में कथा स्थल पर पंडाल में एक फुट तक पानी जमा हो गया. लेकिन थोड़ी देर के साथ ही सही करीब शाम 6:30 बजे, आखिरकार हनुमान कथा शुरू की गई. इससे पहले मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा लोगों को बताया गया था कि शाम 4 बजे कथा शुरू होने के साथ ही लोगों को पंडाल में एंट्री मिलेगी.
दरअसल शनिवार को हुई बारिश के बाद कथा पंडाल में पानी भर गया था आयोजकों की तरफ से बारिश से बचाव का पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया गया था, लेकिन अचानक हुई बारिश से सारे दावों की पोल खुल गई. वहीं बारिश के बावजूद यहां लोग भारी संख्या में पहुंचे, ताकि वह हनुमान कथा का श्रवण कर सकें.
यह भी पढ़ें-Hanumaan Katha: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में प्रवेश न मिलने से हजारों लोग सड़क पर बैठे
इससे पहले शुक्रवार रात कथा के समापन के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीष्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री को कथा स्थल के पास पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस कार्यालय में ले जाया गया था, जहां पुलिसकर्मी भी पं. धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें डीसीपी कार्यालय ले जाया गया था, जहां जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कॉन्फ्रेंस रूम पीठाधीष्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री ने अधिकारियों से बातचीत भी की थी. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सभी पुलिसकर्मी उनसे मिल सकें. हालांकि इसे लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें-Bageshwar Dham Sarkar: बाबा के चरणों में कुलदीप यादव, श्री हनुमंत कथा सुनने के लिए दिल्ली में उमड़ी भारी भीड़