नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिरधर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि सिद्धार्थ विहार इलाके में स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके मामले में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.
दरअसल, यह मामला सिद्धार्थ विहार इलाके की गौर सिद्धार्थम सोसायटी का है. 15 दिसंबर की रात को यहां पर एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, उस पर आरोप है कि वह बच्चों को चॉकलेट देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहा था. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें यह खुद को बेकसूर बता रहा है. यह व्यक्ति विशेष समुदाय का है. उसने कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं किया है. वहीं, पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की गई है.