दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बच्चों को चॉकलेट देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप, आरोपी पुलिस हिरासत में

Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद के गौर सिद्धार्थम सोसायटी में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने बच्चों को चॉकलेट दिया, जिसके बाद सोसायटी में हंगामा हो गया. पुलिस ने 16 दिसंबर को इस मामले में बयान जारी कर बताया कि आखिर पूरा मामला क्या है.

विशेष समुदाय के व्यक्ति ने बच्चों को दिया चॉकलेट, हो गया हंगामा
विशेष समुदाय के व्यक्ति ने बच्चों को दिया चॉकलेट, हो गया हंगामा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिरधर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि सिद्धार्थ विहार इलाके में स्थित एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके मामले में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.

दरअसल, यह मामला सिद्धार्थ विहार इलाके की गौर सिद्धार्थम सोसायटी का है. 15 दिसंबर की रात को यहां पर एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, उस पर आरोप है कि वह बच्चों को चॉकलेट देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास कर रहा था. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें यह खुद को बेकसूर बता रहा है. यह व्यक्ति विशेष समुदाय का है. उसने कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं किया है. वहीं, पुलिस ने जिन दो लोगों को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की गई है.

एसीपी निमेष पाटिल ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति पर लगा आरोप अभी तक साबित नहीं हुआ है. दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. अगर इस मामले में कुछ भी सच्चाई पाई जाती है तो आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. लोगों से भी पूछताछ की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति सोसाइटी में क्यों घुसा था.

एसीपी ने कहा कि यह व्यक्ति धर्म विशेष का टीचर है. मौके का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भी इस व्यक्ति को देखा जा सकता है. यह व्यक्ति खुद को बेकसूर बता रहा है. हालांकि, लोग इससे पूछ रहे हैं कि वह बच्चे को चॉकलेट क्यों दे रहा था. अभी तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन आगे की वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है. देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details