दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डबल मर्डरः प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले दो युवकों की लाश खेत में मिली

गाजियाबाद में नए साल के मौके पर एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिसका शव बुधवार को पुलिस ने बरामद की है. दोनों 31 दिसंबर से ही लापता थे. परिवार का आरोप है कि उसने जिले में पॉल्यूशन के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिस कारण उसकी हत्या की गई है. (Two youths killed for raising voice against pollution in Ghaziabad)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 10:15 PM IST

गाजियाबाद में नए साल पर दो युवकों की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक ही परिवार के दो युवकों का शव मिलने के बाद दहशत का माहौल है. दोनों की हत्या किए जाने का आरोप है. 31 दिसंबर से दोनों युवक लापता थे. खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों के शव बुधवार को बरामद किए गए. एक युवक की उम्र 25 साल है और दूसरे की उम्र 26 साल है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस बीच गुस्साए परिजन और इलाके के लोगों ने पुलिस के साथ नोकझोंक भी की. मामले में कठोर कार्रवाई की मांग अब परिजन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बढ़ते हुए पॉल्यूशन को लेकर आवाज उठाने की सजा दोनों युवकों को मिली और दोनों की जान ले ली गई. (Two youths killed for raising voice against pollution in Ghaziabad)

नए साल पर की गई हत्याःमामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है. डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा का कहना है कि बुधवार को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव में शाम के समय दो शव बरामद होने की सूचना मिली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच उनकी पहचान करने की कोशिश की. पता चला कि दोनों इलाके के ही रहने वाले हैं. एक का नाम गौरव कसाना है और दूसरे का नाम दुर्गेश कसाना है. दोनों एक ही परिवार के हैं और दोनों की उम्र 25 वर्ष और 26 वर्ष है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.

प्रदूषण के लिए आवाज उठाने की मिली सजाःवहीं, परिवार बेहद संगीन आरोप लगा रहा है. परिवार का कहना है कि इलाके में एक फैक्ट्री चलती है जिससे काफी पोल्यूशन होता है. इसी पॉल्यूशन को लेकर दोनों युवकों ने आवाज उठाई थी. लेकिन उस आवाज को दबाने के लिए दोनों की हत्या कर दी गई. हालांकि, इस बात की तस्दीक अभी पुलिस ने नहीं की है. इस आरोप और दूसरे पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में 12 करोड़ रुपए की जमीन से प्राधिकरण ने हटाया अतिक्रमण

परिवारिक सदस्य युग का कहना है कि 31 तारीख से दोनों युवक गायब थे. शुरू में परिवार ने कई जगह पर तलाश थी. बुधवार को दोनों की डेड बॉडी मिली है. दोनों एक ही परिवार के हैं. परिवारिक सदस्य युग ने आगे बताया कि दोनों की हत्या की गई है और चेहरा भी बिगाड़ने की कोशिश की गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं परिवार के सदस्य सतपाल ने बताया कि एक फैक्ट्री वाले ने हत्या की है. दोनों मृतक एक ही परिवार के हैं. एक का नाम दुर्गेश है और दूसरे का नाम गौरव है.

ये भी पढ़ेंः 15 दिन में हुआ पति के दोस्त से प्यार, पति ने पत्नी और दोस्त दोनों को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details