नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार थाना पुलिस ने डेढ़ लाख का मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी का मोबाइल खरीदने वाले शख्स को भी पुलिस ने पकड़ कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सदर बाजार निवासी राकेश, पहाड़गंज निवासी नकुल और मोती खान निवासी नरेश के तौर पर हुई है. 22 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर इलाके के एक मॉल के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का डेढ़ लाख का मोबाइल छीन लिया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत प्रीत विहार थाने में दर्ज कराई.
किराए पर बाइक लेकर स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार. ये भी पढ़ें:वायरल वीडियोः आखिर ऐसा क्या हुआ कि स्कूटी सवार युवती, बीच सड़क पर कैब चालक को मारने लगी थप्पड़
डीसीपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए प्रीत विहार की एसीपी शिप्रा गिरी के सुपरविजन में SHO प्रीत विहार हीरालाल, SI संदीप, हेड कॉन्स्टेबल ओम सिंह, कांस्टेबल नीरज और कॉन्स्टेबल योगेश की टीम ने मामले की जांच शुरू की टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
राकेश सदर बाजार थाने का घोषित अपराधी है. पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह अपने साथी नकुल के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करता है. नुकुल बाइक चलाने में एक्सपर्ट है. स्नैच किया हुआ मोबाइल वह नरेश नाम के शख्स से बेच दिया करते थे. बदमाश वारदात में इस्तेमाल sports bike प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया करते थे.
जिसके बाद पुलिस ने नकुल और नरेश को गिरफ्तार कर इनके पास से 18 मोबाइल बरामद किया. इनकी गिरफ्तारी से पांच मामले का खुलासा हुआ है. राकेश नकुल और नरेश के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड