दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में दो हथियार तस्कर, गैंगस्टरों और कुख्यात को सप्लाई करते थे पिस्टल और गोला बारूद - हथियार और कारतूस की सप्लाई

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया. ये तस्कर कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 27 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:23 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने शनिवार को हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने वाले दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन पिस्टल, दो देसी कट्टा, 27 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस की टीम को उत्तर-पूर्वी जिले में हथियार आपूर्तिकर्ताओं और डीलरों का पता लगाने का काम सौंपा गया है. गुरुवार को टीम के स्पेशल स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली में विभिन्न गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करने वाले दो तस्कर वेलकम इलाके में आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसपी राहुल सिंह, एसआई सुशील रावत, सुखबीर, राजदीप त्यागी, अमित त्यागी, संजीव और एचसी सुशील, आमिर, सचिन देव कांस्टेबल जगदीश और विकास समेत 15 लोगों की टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने वेलकम के सुभाष पार्क एक्सटेंशन में बाइक से आए दोनों तस्करों को रोकने का इशारा किया. पुलिसकर्मी को देखकर तस्करों ने पुलिसकर्मी पर हथियार ताना, लेकिन टीम की सर्तकता से दोनों तस्करों की गिरफ्तारी कर ली गई. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 03 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 02 देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम के 22 जिंदा कारतूस और 315 के 04 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियारों समेत गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. इनके पास से बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली. गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्री राम कॉलोनी निवासी आसिफ और उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी असलम के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बेटी की जिद पूरी करने के लिए माता-पिता बने किडनैपर, राखी बांधने के लिए की थी भाई की मांग

आगे की जांच में जुटी पुलिस: डीसीपी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के आगामी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन और इसके सुरक्षा के मद्देनजर टीम नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि वे उत्तर-पूर्वी जिले के विभिन्न दुर्दांत अपराधियों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करते हैं. दोनों आरोपियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की जांच कर पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने चेकिंग के दौरान अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, नहीं थे वैध दस्तावेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details