नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाला 22 वर्षीय रोहित और 24 साल का सूरज शादी विवाह में काम किया करता था. 14 मार्च के साथ दोनों शादी में काम करने के लिए निकले थे, अगले दिन जब रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों की शिकायत कल्याणपुरी थाना में दर्ज कराई.
कल्याणपुरी थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी 4 ब्लॉक में रहने वाला रोहित और सूरज दोस्त थे. रोहित शादियों में कैटरिंग की ठेकेदारी का काम करता था. इसी सिलसिले में वह 24 मार्च को घर से निकला था. उसके साथ पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त सूरज भी गया था. अगले दिन देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो दोनों के परिजनों ने मामले की शिकायत कल्याणपुरी थाने में दी.