नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित आईपेक्स भवन में दो दिवसीय टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में पहला दूसरा दोस्त के अलावा बूस्टर डोज की भी व्यवस्था की गई है. आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने बताया कि उनके क्षेत्र में सभी लोगों का आसानी से वैक्सीनेशन हो इसका प्रयास उनकी तरफ से किया जा रहा है.
आईपी एक्सटेंशन के आईपेक्स भवन में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का होगा आयोजन - क्सीनेशन कैंप आईपी एक्सटेंशन
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सहित आसपास कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर आईपेक्स भवन में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी सहित आसपास कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर आईपेक्स भवन में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप का आयोजन शुक्रवार 21 जनवरी और शनिवार 22 जनवरी को किया जाएगा. इस कैंप में को को कोविशिल्ड और कोवैकक्सिन की फर्स्ट और सेकंड डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा.
अपर्णा गोयल ने बताया कि बूस्टर डोज फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल के ऊपर के ऐसे व्यक्ति लगावा सकते हैं. जिन्होंने दूसरा डोज 9 महीने या 34 सप्ताह पहले लिया है. कैंप का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा.