नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर सोमवार को दो मुकदमे दर्ज किए गए. उन पर पुलिसकर्मी से अभद्रता का आरोप था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा पुलिस के पास एक अन्य वीडियो आया है. कहा जा रहा है कि वीडियो में उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है. पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया है.
दरअसल, पहला मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां एक्सटेंशन कट से एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वह पुलिसकर्मी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जय माता दी लिखे एक ट्रक कैंटर का पुलिसकर्मी ने चालान काट दिया था, जिस पर पिंकी चौधरी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामला सोमवार को दर्ज किया.