नई दिल्ली/नोएडा:मार्केट में अगर आप नमक खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें, क्योंकि हो सकता है कि आपके घर का जायका नकली नमक बिगाड़ दे. जी हां नोएडा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो नमक का नकली कारोबार कर रहे हैं. दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली नमक बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 5 सौ किलो से अधिक नकली नमक बरामद हुआ है. यह लोग टाटा कंपनी के रैपर में नकली नमक पैक कर बेचने का काम कर रहे थे.
नकली नमक बेचने वाले गिरफ्तार:सोमवार की देर रात थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने टाटा कंपनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान इकरार अंसारी और शाहदाब के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से 1 हजार 575 सौ किलो नकली नमक बरामद किया गया है. इसके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.