दिल्ली

delhi

एनडीआरएफ में दिल्ली पुलिस के तीसरे बैच का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण, कमांडेंट ने साझा किए अपने अनुभव

By

Published : Jun 17, 2023, 10:43 PM IST

दिल्ली पुलिस के 40 जवानों के तीसरे बैच ने गाजियाबाद के बटालियन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पूरा किया. इस दौरान कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी प्रशिक्षुओं से मिलकर उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के लिए बधाई दी.

Training of third batch of Delhi Police completed
Training of third batch of Delhi Police completed

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ बटालियन में दिल्ली पुलिस के 40 जवानों के तीसरे बैच ने छह सप्ताह का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पूर्ण किया. कोर्स समापन समारोह के दौरान कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी सभी जवानों से रुबरू हुए और उनके अनुभव जाने, साथ ही आपदा प्रबंधन से संबंधित अपने पूर्व अनुभवों को साझा किया.

कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने नव प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आमजन के प्रति संवेदना, भूमिका और महत्ता की जानकारी दी. इस छह सप्ताह के प्रशिक्षण में दो सप्ताह का मेडिकल फर्स्ट रेस्पॉन्डर, दो सप्ताह का ध्वस्त इमारत में सर्च एंव रेस्क्यू का प्रशिक्षण और एक सप्ताह के एक्वेटिक डिजास्टर रिस्पॉन्स के साथ-साथ एक सप्ताह का रोप रेस्क्यू और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंव नाभिकीय आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण पांच चरणों में विस्तारपूर्वक पूर्ण किया गया.

यह भी पढ़ें-Delhi Police: डीडीए के दो विजिलेंस अफसरों को एलजी के नाम पर मिली धमकी, केस दर्ज

प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर सभी प्रशिक्षुओं को कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बधाई दी और प्रशिक्षण में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले सिपाही उमंग नयन को पुरस्कृत किया. इस मौके पर प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के यह नव प्रशिक्षित जवान आपदा प्रबंधन क्षेत्र में एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली पुलिस के 40 जवानों के चौथे बैच का प्रशिक्षण 19 जून से प्रारंभ होगा. अभी तक दिल्ली पुलिस के कुल 120 जवानों को एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के जवान की बहादुरी पर DCP ने दिया इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details