दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः राहुल पच-पच गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 80 से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम - पच पच गैंग ने 80 घटनाओं को दे चुका है अंजाम

नोएडा पुलिस ने दिल्ली के राहुल पच-पच गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग राह चलते लोगों को लूट लेते थे और फरार हो जाते थे. गैंग का सरगना जेल में बंद है और इसके कई सदस्य नोएडा में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 9:08 PM IST

पच-पच गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में दिल्ली के राहुल पच-पच गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने लूट की अबतक सौ से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. यह गैंग पहले स्कूटी पर सवार होकर लोगों की रेकी करता था और फिर स्थिति समान्य देख कर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. गैंग का सरगना पहले से ही जेल में बंद है. वहीं उसके अन्य साथी वारदात को अंजाम दे रहे थे. कई जगहों पर लगे CCTV कैमरों में वारदात कैद हुई थी. नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की और फिर इनकी तलाश शुरू की. इसके बाद इस गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.

यह गैंग लगातार अलग-अलग थाना इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहा था. यह गैंग अब तक नोएडा सेक्टर 18 के थाना सेक्टर 20 और थाना सेक्टर 113 में घटनाओं को अंजाम दे चुका था. यह गैंग 80 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी हर घटना के बाद अपनी गाड़ियों को बदल देते थे. इस गैंग ने महाराष्ट्र में भी घटनाओं को अंजाम दिया है. नोएडा में करीब आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों में इनकी वारदातें कैद हुई है.

Women's World Boxing Championship : लवलीना बोरगोहेन ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड मेडल, ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज पार्कर को हराया

नोएडा एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गैंग ने इतनी तेजी से घटनाओं को अंजाम दिया है कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक यह घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. वहीं इनके द्वारा कुछ दूर जाकर गाड़ी बदल दी जाती है, ताकि लोगों को इनके ऊपर शक ना हो सके. इनकी गिरफ्तारी के लिए करीब एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिसमें छह स्थानों पर घटनाओं को अंजाम देते हुए यह देखे गए हैं. इस गैंग के और कितने सदस्य हो सकते हैं, इस पर टीम काम कर रही है.

ये भी पढे़ंः शाहदराः माता वैष्णो देवी यात्रा का सस्ता पैकेज देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details