नई दिल्ली:मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर रिश्ता ढूंढने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि इन साइटों पर ठगों का कब्जा है, जो आप को अपना शिकार बना सकते हैं. दरअसल शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके की रहने वाली 26 साल की युवती ने शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया. जालसाजों ने मनपीत नाम से फेक आईडी बनाकर युवती से शादी की इच्छा जताई.
मनपीत ने यह भी बताया कि वह डॉक्टर है और लंदन में रहता है जिसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी. इस दौरान मनपीत नाम के उस व्यक्ति ने युवती को अलग-अलग मजबूरी की कहानियां सुना कर उससे 15 लाख रुपये ठग लिया. युवती ने अपनी ज्वेलरी तक मुथूट बैंक में गिरवी रखकर उसे पैसे दिए. लेकिन उसकी मजबूरी की कहानियां खत्म नहीं हुई. युवती को शक हुआ तो उसने मामले की शिकायत जगत थाने में दर्ज करवाई.
मैट्रिमोनियल साइट से ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: पीड़ित बन 55 लाख लूट की कहानी बनाने वाला Driver ही निकला मास्टरमाइंड
मामले की शिकायत मिलने पर शाहदरा जिला के साइबर सेल के एसीपी मनोज पंत के सुपरविजन और इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में SI राहुल, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल विकास, राजदीप और दीपशिखा की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने उन सभी बैंक खाता का रिकॉर्ड खंगाला जिसमें ठगी की राशि को जमा किया गया था. जांच में पता चला कि बैंक अकाउंट दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों के बैंक में खोले गए हैं. जांच में यह भी सामने आया कि इन बैंकों में जमा पैसे को दिल्ली के अलग-अलग इलाके के एटीएम से नगदी निकाली गई है. पीओएस स्वैपिंग मशीन से भी लेनदेन हुआ है. खाते के विवरण जांचने और कड़ी मेहनत के बाद टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लॉरेंस चीक नालिओ, अयोटुंडे ओकुनाडे और दीपक के तौर पर हुई है. लॉरेंस चीक नालिओ और अयोटुंडे ओकुनाडे नाइजेरिया के नागरिक हैं जबकि दीपक भारतीय है.
ये भी पढ़ें: नाेएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने 100 से ज्यादा महिलाओं को झांसा देकर 25 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर वह उन महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे जो ज्यादा उम्र की हैं या फिर तलाकशुदा. जालसाज अपने प्रोफाइल में विदेश में रहने और अपने आप को डॉक्टर या इंजिनीयर बताते थे. उसके बाद महिलाओं से विदेशी नंबर से चैटिंग करते थे. एक बार विश्वास जीतने के बाद अपने आप को विदेश में फंसे होने, गिफ्ट भेजने, अकाउंट सीज होने जैसी अलग-अलग कहानी सुना कर पैसा ठगते थे.