दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर्डर में देरी होने पर रेस्टोरेंट्स कर्मचारी के साथ मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

अंसल प्लाजा मॉल (Ansal Plaza Mall) के जोक रेस्टोरेंट में खाने में देरी को लेकर तीन युवकों ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 10:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 3 युवकों ने एक रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में खाने के आर्डर में देरी होने पर तीनों युवकों ने कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. वायरल वीडियो नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंसल प्लाजा मॉल का है, जहां पर रेस्टोरेंट कर्मचारी के साथ मारपीट की गई.

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बुधवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल प्लाजा मॉल (Ansal Plaza Mall) के जोक रेस्टोरेंट में कर्मचारी से आर्डर में देरी होने पर उसके साथ 3 युवकों ने मारपीट की. हालांकि मौके पर कुछ और लोग आ गए जिसके कारण यह तीनों लोग वहां से फरार हो गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मनोज, प्रवेश और क्रेश के रूप में हुई है. यह तीनों दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव और कटहेड़ा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आर्डर में देरी होने पर तीन युवकों ने रेस्टोरेंट्स कर्मचारी के साथ की मारपीट

ये भी पढ़ें:नोएडाः बुजुर्ग दंपति ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि यह तीनों युवक ग्रेटर नोएडा में जोक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे जहां पर इन्होंने ऑर्डर दिया और उसका इंतजार करने लगे. लेकिन ऑर्डर आने में देरी हो गई जिसके कारण गुस्से में आकर इन्होंने रेस्टोरेंट के कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details